जोधपुर जिले के लोहावट में ज्वेलर्स की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि गेस सिलेंडर के भभकने से ये आग लगी। आग लगने पर आसपास के लोगों ने इस पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे सोने-चांदी के अर्ध निर्मित आभूषण, मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे और 15 हजार की नगदी सहित अन्य सामान जल गया। दुकान में आग लगने की सूचना पर यहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गये।