पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत लूणावास खारा के निकट झुंझारजी मंदिर के पास कंटीली झाड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के बिजली के तारों की चपेट में आने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे कंटीली झाडियों से भरी ट्रेक्टर ट्रोली पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों बिजली के पोल पर तार ढीले होने की वजह से आए आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते है किस तरह आग की लपटें उठ रही हैं।