अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निविदा ठेका कर्मचारी महासंघ, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष तेजपाल के नेतृत्व में गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और आर.यू.एच.एस. चिकित्सा विभाग में कार्यरत निविदा प्लेसमेंट एजेंसी ठेके में लगे कार्मिकों को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानिया और पशुधन अनुसंधान केंद्र वल्लभनगर, उदयपुर की तरह मेडिकल कॉलेज संलग्न चिकित्सालयों में कार्यरत ठेकाकर्मियों को भी संविदा सेवा नियम-2022 की सूची में सम्मिलित करने की मांग की गई।