रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी रहा। इसके तहत शहर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर डमी अभ्यर्थी हत्थे चढ़े। सांगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित हुईं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को पकड़ा। विवेक नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया की गोपनीय सूचना पर सांगरिया के परीक्षा केंद्र पर चैकिंग की गई तो मोहनलाल अभ्यार्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी सोमराज निवासी बाड़मेर परीक्षा देता पाया गया इस पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया गया। खदाव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि डमी अभ्यर्थी सोमराज को मोहनलाल ने सलेक्शन के बदले 7 लाख रुपये देने का सौदा तय हुआ। जिसकी पहली किस्त परीक्षा समाप्ति पर मिलनी थी इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक थानाराम विश्नोई की रिपोर्ट पर नकल रोकथाम अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।