विद्युत दुर्घटना में महिला की मौत पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने शनिवार को जोधपुर शहर के वार्ड नम्बर 40 निवासी अब्दुल नईम को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। उनकी पत्नी शबाना की कुछ समय पूर्व बिजली दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। चेक वितरण के अवसर पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता शहर ओपी सुथार, सहायक अभियंता मोहम्मद रसूल, उप महापौर अब्दुल करीम, पार्षद दानिश फौजदार, बाबूभाई, शाकिर आदि उपस्थित रहे।