जोधपुर पुलिस ने एक नई गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग का नाम है डीके 0047 और इस गैंग के सदस्य खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा बताते हैं। गैंग के चार सदस्यों को हथियारों के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि डीएसटी टीम वेस्ट और राजीव गाँधी नगर पुलिस थाना टीम ने अरना विहार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो चोरी की बाइक बरामद की गईं। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इनकी गैंग का नाम डीके 0047 है और इन्होंने अपना संबंध लॉरेंस गैंग से होना बताया। इनसे बरामद बाइक के पीछे लॉरेन्स लिखा था ताकि लोगों में भय व्याप्त हो सके। पुलिस ने भोमाराम, दिनेश, सुरेश और राकेश को गिरफ्तार किया है। मुलजिम भोमाराम बाली में ज्वेलर के साथ सोने-चांदी के जेवरात की डकैती और देचू में मारपीट के मामले में फरार चल रहा है। मुलजिम राकेश पुलिस थाना एयरपोर्ट में आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण में वांछित आरोपी है। लॉरेंस गैंग से संबंध बताने वाली इस गैंग का सरगना दिनेश उर्फ दिलीप है और दिनेश ने अपने नाम से गैंग बनाने के लिए इस गैंग का नाम डीके 0047 रखा।