टयूबवेल से डीजल और कपास चोरी करने वाले एक आरोपी को ओसियां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी हेमाराम जाट निवासी चण्डालिया ने पुलिस थाना ओसियां में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके गांव चण्डालिया में रहवासी मकान के पास स्थित टयूबवेल से डीजल और कपास ओमाराम आदि ने चुराकर बेच दिया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी ओमाराम जाट निवासी कडवासरा कृषि फार्म तिंवरी पुलिस थाना मथानिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूर्व में इसी मामले के सम्बन्ध में आरोपी भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया था।