डीपीएस चौराहा पर यातायात जाम को खत्म करने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए डीसीपी गौरव यादव ने पहल की है। यादव ने तमाम आला अधिकारियों के साथ डीपीएस चौराहा पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि डीपीएस चौराहे पर बाड़मेर रोड और रिंग रोड होने के चलते भारी यातायात दबाव रहता है और सड़क हादसे भी होते रहते हैं। इसी को लेकर इस चौराहे की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीपीएस चौराहे के पास टूटी सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को कहा जा रहा हैं। वहीं रात के वक्त रहने वाले अंधेरे को खत्म करने के लिए भी पहल की जा रही है। बेरीकेड लगाकर भी यातायात को सुचारू किया जाएगा। बोरानाडा और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने से अतिरिक्त जाब्ता इस चौराहे पर तैनात किया जाएगा। वो यातायात पुलिस की मदद करेगा ताकि यहां यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। यहां जाब्ता लगाया जाने के बाद दुकानों के बाहर सामान रखने की परिपाटी को भी समाप्त किया जाएगा ताकि लोग आराम से आ-जा सकें। डीसीपी गौरव यादव के साथ विभिन्न थानों की पुलिस के अलावा यातायात पुलिस के जवान और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।