जोधपुर। डेंगू के बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित कार्य कर डेंगू को नियंत्रित करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोधपुर जोन के उपनिदेशक डॉ. सुनील कुमार बिष्ट एवं जोधपुर सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र पुरोहित द्वारा फील्ड में जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच हेतु क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया। डॉ. बिष्ट ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महामंदिर, लक्ष्मीनगर, बीजेएस तथा कलाल कॉलोनी आदि स्वास्थ्य केदो पर जाकर स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही सीएमएचओ डॉ पुरोहित ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महामंदिर के वार्ड संख्या 57 व 60 के धान मंडी, ओसवाल भवन क्षेत्र, प्रभात नगर, राम नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया।