बाल विवाह निरस्त की साहसिक अनूठी मुहिम में जुटी जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को जेनेवा में ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने प्रोग्राम में विश्व भर से तीन एक्टिविस्ट को अवार्ड की घोषणा की। जिसमें भारत से एक मात्र चाइल्ड मैरिज एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती को अवार्ड दिया गया। डॉ.कृति ने प्रोग्राम ऑनलाइन अटेंड कर अवार्ड प्राप्त किया। पहली बार किसी भारतीय एक्टिविस्ट को इस अवार्ड से नवाजा गया है। स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित अन्तरराष्ट्रीय संगठन जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने विश्व भर के सैंकडों एक्टिविस्ट में से विभिन्न मापदंडों पर आठ ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स को चुना था। अंतिम तौर पर ज्यूरी ने विश्व की तीन शख्सियतों को ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 के लिए चुना। जिसमें भारत से बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी हिंदी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती को अवार्ड के लिए चुना गया।