सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए विश्वविख्यात गायिका और समाज सेविका कीर्तन संजीवनी पुष्पलता रानाडे स्मृति राष्ट्रीय साहस पुरुस्कार से पुणे में नवाजा गया। देशभर की विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों में एकमात्र सोशल एक्टिविस्ट डॉ. कृति भारती रहीं। विख्यात पंडवानी लोक गायिका पद्म विभूषण डॉ.तीजन बाई और विख्यात क्रिकेट्रर पद्म भूषण चंद्रकांत चंदू बोर्डे ने डॉ.कृति के बाल विवाह निरस्त और रोकथाम की साहसिक मुहिम की भरसक सराहना की। समारोह में सीए सुरेश रानाडे, गायिका जयश्री रानाडे सहित कई नामचीन शख्सियतें मौजूद रहीं। गौरतलब है कि डॉ कृति भारती को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।