देश के विख्यात क्षय रोग विशेषज्ञ और डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं नियंत्रक प्रो. डॉ पीके गुप्ता को टीचर ऑफ टीचर्स सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनको ये सम्मान उदयपुर में आयोजित पांच दिवसीय जॉइन्ट नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन एन्ड इंडियन चेस्ट सोसायटी नेपकॉन-2022 में दिया गया। गौरतलब है कि डॉ गुप्ता जोधपुर एवं झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में प्रिंसीपल रहे हैं और नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम की टास्क फोर्स के चेयरमैन रहने के साथ ही वे फेलो ऑफ नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन इंडिया भी रहे। नेक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सेमिनार कार्यशालाओं में उनके विशेष व्याख्यान और शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं।