प्रकाश अंबेडकर ने मीडिया से बात में कहा कि मैं अपेक्षा करता हुए की जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रांे को गाइड करेंगे। साथ ही यूनियन के प्रतिनिधि होने के नाते जेएनवीयू के शिक्षकों में भी प्रेम और सद्भाव की भावना रहे उसका भी ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के विचार बदल रहे हैं। उन विचारों के साथ हम जुड़ जाएंगे तो रिलीवेन्स बनता रहेगा। अगर उन विचारों के साथ जुड़ेंगे नहीं तो हमारा रिलीवेन्स बनते नहीं है। ऐसे में अगर विद्यार्थी का रिलीवेन्स नहीं बनता तो देश का रिलीवेन्स नहीं बनता।