दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में जोधपुर की डॉ. रेखा मनीष धनकानी की पुस्तक का विमोचन किया गया। मानव जीवन में कई कठिनाईयाँ उतार-चढ़ाव के कारण निराशा आ जाती है, जिसके कारण परिवार में बिखराव हो जाता है। मानसिक तनाव के व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठता है। कभी कभी मनुष्य गलत कदम उठा लेता है जिससे परिवार पर घोर संकट का पहाड़ टूट पड़ता है। इसी से निजात दिलाने के लिये अगर हम सकारात्मकता लाकर अपनी औरा को विस्तृत करते हैं तो व्यक्ति खुद का, परिवार का, समाज का कल्याण कर सकता है।