बासनी थाना पुलिस ने बिजलीघर के पास न्यू महादेव नगर में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर 15 सौ ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि न्यू महादेव नगर में नाकाबंदी की गई। इस दौरान वहां आए विशनाराम को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली से 15 सौ ग्राम पीसा हुआ डोडा चूरा मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मूलतः एकलखोरी हाल सरस्वती नगर निवासी विशनाराम को गिरफ्तार किया है।