पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत डोली स्थित श्री राजेश्वर गौशाला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ। ये कलश यात्रा ठाकुरजी के मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं। ढोल नगाड़ों के साथ कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए।