पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत डोली स्थित श्री राजेश्वर गौशाला संस्थान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा हैं। कथा के तीसरे दिन कथाव्यास सदगुरु रामसेवक महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जाने अनजाने में प्रतिदिन कई पाप होते हैं। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया। शुक्रवार को भागवत कथा में कपिल चरित्र, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर कथा वाचन किया गया।