अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम और थाना लोहावट टीम ने जालौड़ा गांव से पंजाब निर्मित 101 कार्टून अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला विशेष टीम ने आसूचना और तकनीकी डाटाबैस एकत्रित कर पुलिस थाना लोहावट हल्का क्षेत्र के जालौड़ा गांव में अवैध शराब की सूचना पर कार्यवाही करते हुये मुलजिम मदन विश्नोई जांगू पुत्र नोंरग राम निवासी दयाकौर थाना लोहावट को दस्तयाब कर उसके कब्जे से
पंजाब निर्मित 101 कार्टून शराब जब्त की।