उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। शुक्रवार को सभी स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे जहां कड़ाके की ठंड पड रही है, वहां के लोगों को हल्की राहत मिली। मौसम विभाग ने आगामी 12 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। जोधपुर संभाग के हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बात करें सूर्यनगरी की तो यहां के न्यूनतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और शहर का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री के पास रहा।