तिंवरी कस्बे के स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तिंवरी सरपंच अचल सिंह गहलोत और सीबीओ रतिराम सपुनिया के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योजना के तहत बच्चों को निशुल्क पोशाक वितरण की गई और बाल गोपाल योजना के तहत दूध पिलाया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतिराम सपुनिया ने कहा कि कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार दूध पिलाया जाएगा, जिससे बच्चों का सर्वागींण विकास होगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य फिरोज बेलिम, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश सिंह सारण, आरपी पदमाराम जाखड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।