शांति एवं अंहिसा निदेशालय द्वारा कस्तूरबा गांधी को समर्पित राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर 19 से 21 नवंबर तक तिंवरी के दादा भगवान आश्रम में आयोजित होगा। शिविर में प्रदेश भर से 500 महिलाएं भाग लेंगी। संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, जिला गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. अजय त्रिवेदी, सह संयोजक शिवकरण सैनी और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को तिंवरी शिविर स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।