29 C
Jodhpur
Sunday, June 4, 2023

spot_img

तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट जॉब फेयर

सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट जॉब फेयर में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता नजर आ रहा है। इस फेस्ट में रोजगार प्राप्त करने के लिये 86 हजार बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है। ——– डीजी फेस्ट में शनिवार दोपहर 2 बजे तक 1254 युवाओ का विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के बाद चयन किया गया। इंटरव्यू प्रक्रिया लगातार जारी है। फेस्ट में अब तक 86 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। साथ ही 4109 युवाओ का चयन प्रक्रियाधीन है। अब तक 14177 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजी फेस्ट में आई विभिन्न कंपनियों मे कुल 24440 विभिन्न प्रकार की रिक्तियां हैं। 13 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस फेस्ट में 250 से अधिक कम्पनियां प्लेसमेंट का हिस्सा बन रही हैं। इसी वर्ष जयपुर में आयोजित हुआ डिजिफेस्ट सफल रहा था। उसमें करीब 16 हजार युवओं को रोजगार मिला था। इस फेस्ट में बेरोजगारों को एक्सपर्ट गाइड कर रहे हैं। साथ ही नई टेक्नोलोजी से अवगत कराया जा रहा है। ये आयोजन एक मल्टी इंडस्ट्रीज और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के रूप में उभरा है। इस फेयर में आईटी, बीपीओ, इंफ्रास्ट्रकचर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, बैकिंग एंड फाइनेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियां भाग ले रही है। इस फेयर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाने वालों के लिये एक काउंटर लगाया गया है। इस फेयर के आकर्षण का केंद्र जॉब फेयर एंड आईटी के नये आयामों की प्रदर्शनी और आई ई स्टार्टअप है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
202FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles