रेलवे ने सर्दियों में अत्यधिक कोहरे की संभावना को देखते हुए जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली सालासर एक्सप्रेस का संचालन 1 दिसंबर से तीन माह तक रद्द करने का फैसला किया है। जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी में होने वाले अत्यधिक कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रेल सेवा 22421/22422, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस सुपरफास्ट को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक रद्द करने का फैसला किया है। यह ट्रेन आवागमन में 90 फेरों के लिए रद्द रहेगी।