नया साल आने में अभी एक पखवाड़ा बाकी है। मगर कमिश्ररेट पुलिस पुराने मामलों को निपटाने में पूरी तरह व्यस्त दिख रही है। मुकदमेबाजी भी कम कर दी गई है। रही सही कसर वाहन चोरी या छोटे मोटे एक्ट की कार्रवाई कर इतिश्री करने में लगी है। शहर में सक्रिय हो रखे वाहन चोरों को पकड़ा भी नहीं जा रहा है। गत 24 घंटों में शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने आठ जगहों से बाइक को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि जाखड़ों की ढाणी नारवा खिंचीयन निवासी रावलराम पुत्र जेठाराम ने रिपोर्ट दी कि वह रातानाडा स्थित गुढ़ा भवन विहार पर आाय था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। दूसरी तरफ भदवासिया के पास रोजगार कार्यालय के सामने ईमित्र का संचालन करने वाले दिनेश पुत्र भीमकचंद जाट ने महामंदिर पुलिस को बताया कि उसकी बाइक उक्त स्थान से चोरी हो गई। इधर प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा नगर भदवासिया निवासी किशन डाबी पुत्र बद्रीलाल अपनी बाइक लेकर एक फाइनेंस कंपनी पर आया था। जहां से अज्ञत चोर उसकी बाइक को चुरा ले गया। जबकि सुगन विहार निवासी नरेंद्र पुत्र संतोष खत्री ने रिपोर्ट दी कि कायलाना रोड पर आए एक डिपार्टर्मेंटल स्टोर के पास से उसकी बाइक चोरी हुई। प्रतापनगर सदर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। वहीं मूलतः बालोतरा स्थित सराडा हाल चौपासनी हाउसिंग बार्डे सेक्टर 21 निवासी ललित कुमार पुत्र अर्जुनकुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। चौहाबो थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। रामदेव नगर डालीबाई चौराहा के पास झंवर रोड निवासी प्रदीप पुत्र रावतराम की बाइक उक्त स्थान से चोरी हो गई। इधर सूरसागर थाने में गांधी नगर माता का थान 80फीट रोड निवासी राहुल पुत्र महेश पारिक ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर मैरिज पैलेस के बाहर से उसकी बाइक को चोरी कर ले गया। इसी तरह सूरसागर बाइपास रोड रिडिया फांटा निवासी नैनाराम पुत्र रेवतराम जाट ने सुरसागर पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के बाहर से बाइक चोरी कर ले गया।