युवा भील समाज सेवा समिति की ओर से पहली आदिवासी महिला थानेदार बनने पर लाच्छो कुमारी भील का स्वागत और अभिनंदन किया गया। मनोज डगला ने बताया कि लाच्छो कुमारी भील प्रदेश की पहली आदिवासी महिला सब इंस्पेथ्टर है। जो समाज के लिये प्रेरणादायक है। लाच्छो कुमारी गणतन्त्र दिवस की परेड 2016 में शामिल होने के साथ ही 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडलिस्ट रही। उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट में 200 गर्ल्स में से टॉप किया।