जोधपुर जिले की घंटियाली तहसील क्षेत्र के नारायणपुरा ग्राम में मुगला नाडी के पास जांबा से चाखू जाने वाली मीठे पानी की पाईप लाईन लिकेज होने के कारण लगातार वहां गहरा खड्ढा होने से दलदल में फंसकर गौवंश मर रहे हैं। वहीं पीएचडी अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद उनके कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही हैं। इसका वीडियो तेज गति से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी दलदल को लेकर उच्च आधिकारियों को अवगत कराने पर पीएचडी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उस लाइन को दुरस्त किया था। लेकिन पीएचडी के अधिकारियों ने उसका स्थाई समाधान करने के बजाय गड्ढे को गहरा कर दिया। जिससे प्यासे गौ वंश पानी के लिए गहरे खड्डे में उतर जाते हैं और फिर दलदल में फंसकर वहीं मर जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दस से अधिक गौ वंश की इसी दलदल में फंसने से एक रात्रि में ही मृत्यु हो गई थी। जिसका निस्तारण नारायणपुरा ग्राम पंचायत ने करवाया था। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी के अधिकारीयों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की इस गड्ढे को जल्द दुरस्त नही करवाया तो ग्रामीण बाप एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देंगे।