जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने दिनदहाड़े अपहरण के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना आसोप के ग्राम दाडमी में हुए दिनदहाडे़ अपहरण और मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम दाडमी निवासी शोभाराम जाट का पुलिस थाना आसोप में दिन दहाडे घर से अपहरण कर एक स्कोर्पियो वाहन में डालकर ले जाने और बीच बचाव करने आये प्रहलादराम जाट को भी जबरदस्ती साथ ले जाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस थाना आसोप को ईतला मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोभाराम और प्रहलादराम को अपहरणकर्ता से छुडवाया। पीडित शोभाराम द्वारा उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पेश करने पुलिस थाना आसोप मे सक्षम धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपी रूघाराम पुत्र रामूराम और रामप्रसाद पुत्र रूघाराम जाट निवासीगण ग्वालू पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में सरीक अन्य आराेपयो और अपहरण की वारदात में प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन की तलाश जारी है।