जालोरी गेट पर केबिन हटाने को लेकर दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। ये विवाद उस समय और ज्यादा गहरा गया जब नगर निगम का दस्ता केबिन में रखा सामान जब्त कर ले गया। इस पर यहां नगर निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, भाजपा नेता राजेन्द्र बोराणा, जयप्रकाश राखेचा, खुर्शीद अहमद सहित कई नेता और घांची समाज के लोग एकत्रित हो गये। इन लोगों ने निगम दस्ते की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान पुलिस एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी लाभुराम, देरावर सिंह, चक्रवर्ती सिंह सहित विभिन्न थानों के थानाधिधिकारी और जवान तैनात रहे। विवाद ज्यादा बढ़ते देखते हुए निगम दस्ता वहां से चला गया। इसके बाद में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिलने गया। वहीं लोग केबिन के बाहर बैठे रहे।