जोधपुर के खेमे का कुआं इलाके का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज एक एसयूवी के हादसे का है। हादसे के बाद एसयूवी इस तरीके से लहराती है, मानो खिलौने की कार हो। घटना मंगलवार रात की है जब एक एसयूवी रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान उसका ड्राइवर नियंत्रण खो देता है। उसके बाद एसयूवी डिवाइडर पर चढ़ती है और फिर उसके टायर निकल जाते हैं। ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों ने बताया कि संभवतया किसी वाहन ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, जिसके चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था।