चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 ई सेक्टर स्थित दिव्यलोक सेवा संस्थान का परिसर भी फागोत्सव के आयोजन से सराबोर नजर आया। यहां फागोत्सव के तहत बेस्ट फागणियां ड्रेस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन और फूलों की होली का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान से जुड़े युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।