मंडोर स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में बीएसएफ के नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड के अवसर पर बीएसएफ एसटीसी आईजी मदन सिंह राठौड़ संबोधन करते हुए भावुक हो गए। दरअसल आज उनकी सेवा का आखरी दिन है और वे 28 फरवरी को 36 वर्ष की सेवा से निवृत हो रहे है। ऐसे में उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “ मुझे जो भी दिया बीएसएफ ने दिया लेकिन एक इच्छा मेरी अधूरी रह गई, वो है देश के लिए लड़ते हुए शहीद होने की और तिरंगे में लपेट कर घर लौटने की।“