पावटा मानजी का हत्था स्थित दीप परामर्श केन्द्र पर विशेष बालकों के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चों में उत्साह देखा गया। दीप परामर्श केन्द्र की संचालिका चन्द्रकला गोस्वमी ने बताया कि बाल दिवस कार्यक्रम में विशेष बालकों ने उमंग दिखाते हुए सज संवर कर नृत्य की प्रस्तुति दी। एक बच्चा दुल्हे की वेशभूषा मे आया और अपनी खुशी को जाहिर किया। सभी बच्चों ने बाल दिवस की खुशी मनाई।