बनाड़ पुलिस ने खोखरिया फाटक के पास गत दिनों एक दुकान के गल्ले से नगदी चुराकर ले जाने वाले आरोपी रातानाडा वाल्मिकी बस्ती निवासी सूरज उर्फ लाडू पुत्र रवि वाल्मिकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर रूपयों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि गत दिनों इस बारे में एक प्रकरण दर्ज करवाया गया था।