शहर के बनाड़ स्थित खोखरिया सांसियों की ढाणी में सब्जी की दुकान से दो बदमाश गल्ला उठाकर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान की मालकिन अपनी अन्य दुकान में दोपहर में खाना खा रही थी। बनाड़ थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि ब्रह्मानगर बनाड़ की रहने वाली मैनादेवी पत्नी लाछूराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी सब्जी किराणा की दुकान खोखरियां सांसियों की ढाणी में है। जहां पर वह मंगलवार को दिन में अपनी दूसरी दुकान में खाना खा रही थी। तब दो युवक बाइक लेकर वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दूसरा दुकान पर आया। वह दुकान का गल्ला उठाकर ले गया। गल्ले में कलेक्शन के साढ़े सात हजार रूपयों के साथ 17 हजार 500 रूपए, दो एटीएम कार्ड, दुकान की चाबी, एक नया मोबाइल फोन, पर्स भी था। दुकान में सीसीटीवी कैमरों में बदमाश साफतौर पर दिख रहे है। बनाड़ पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश आरंभ की है।