प्रतिष्ठित होंडा दुपहिया वाहन सेल्स एजेंसी धर्म हांडा की ओर से दीपावली फेस्टिव सीजन पर निकाली गई स्कीम के विजेताओं को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार एक्टिवा बिलाड़ा की पूजा के नाम रहा। पूजा ने विजेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। —- धर्म होंडा के सेल्स मैनेजर सुमनेश जोशी ने बताया कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए धर्म हांडा ने आकर्षक उपहार रखे थे। इनमें एक्टिवा के साथ ही वॉशिंग मशीन, दो एलईडी, दो माइक्रोवेब ऑवन और तीन ज्यूसर मिक्सर शामिल थे।