लूणी के धवा कस्बे में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि एम्स जोधपुर की मेजबानी में कठपुतली शो के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विधार्थियों को एड्स जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत एड्स के रोकथाम, जांच और उपचार की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एम्स में जो सुविधाएं उपलब्ध है, उसकी जानकारी शिक्षक, बच्चों और गाँव वालों को दी गई।