लूणी क्षेत्र के गांवां में डाका पंचमी के साथ ही फागोत्सव का आगाज हो गया। इसके तहत धुंधाड़ा कस्बे में सदियों से चली आ रही परंपरा का ग्रामीणों ने निर्वहन करते हुए रावला चौक के सामने चंग की थाप पर पारंपरिक फाग गीतों के साथ गेर नृत्य किया। इस अवसर पर कस्बेवासियों की सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। साथ ही गैर जत्थे में शामिल युवाओं पर गुलाल उड़ाकर माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भी जमकर लूर नृत्य कर फागोत्सव का आनंद लिया। गौरतलब है कि गांवो में वर्षो से चली आ रही ये परंपरा होली तक प्रतिदिन आयोजित होगी।