नामी कंपनी के नकली उत्पाद बेचना कुछ दुकानदारों को उस समय भारी पड़ गया जब शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने सिंधी कॉलोनी मार्केट में नामी कंपनी के नकली उत्पाद बेचने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर केस दर्ज किया। कार्रवाई एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में एपल कंपनी का ट्रेड मार्क काम लेकर नकल उत्पाद बेचने की शिकायत कंपनी प्रतिनिधि संदीप तंवर की तरफ से की गई थी। इस पर एसीपी चक्रतर्वी सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित टीम ने स्पेस इलेक्ट्रानिस के वासुदेव आर्य, हिंगलाज मोबाइल रिपेयरिंग वर्क्स के पुखराज सिंह एवं मेलॉडी प्लेनेट के मालिक हरीश रामचंदानी के खिलाफ ट्रेर्ड मार्का की कार्रवाई कर केस दर्ज किया गया। दुकानों से एपल कंपनी के कवर आदि सामग्री को जब्त किया गया।