शहर के नई सडक स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी मेें नकली बाजूबंद रख कर दो लोगों ने 3 लाख 80 हजार की ठगी कर ली। ऑडिट चेक करने पर नकली गोल्ड मिलने पर दोनों लोगों से रकम मांगी गई तो आनाकानी की। अब गोल्ड लोन मैनेजर की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी कायमखानी मोहल्ला मेें रहने वाले नदीम खां ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि वह नई सडक स्थित आईआईएफएल कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। कंपनी गोल्ड पर लोन देती है और उसकी 9 शाखाएं हैं। दो शाखाएं नई सडक पर आई हैं। उसकी बैंक से बनाड़ के बोखास निवासी कैलाश गौड़ पुत्र ओमाराम गौड़ और झालामंड के चकाणियों की ढाणी निवासी राकेश पुत्र अशोक प्रजापत ने बाजूबंद पर गोल्ड लोन लिया था। जिस पर दोनों को अलग-अलग 3 लाख 79 हजार 999 रूपयों का लोन दिया गया था। हाल में कंपनी की ऑडिट चेक करने पर पता लगा कि उनके द्वारा दिया गया बाजूबंद गोल्ड नकली है। जिस पर दोनों को रकम देने का तकाजा किया गया। मगर यह लोग टालमटोल जवाब देने लगे। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।