नगर निगम दक्षिण के काउकेचर कार्यालय में एक युवक से मारपीट कर उसका पैर फ्रेक्चर कर दिया गया। उसके पैर पर पत्थर मारा गया, जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। इस बारे में रातानाडा थाने में हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि विश्रोई धर्मशाला के पीछे रहने वाले राकेश पंडित पुत्र कैलाश पंडित ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि नगर निगम दक्षिण के काउ केचर कार्यालय में काली और उसके साथियों ने मारपीट की और उसके पैर पर पत्थर मारा। जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने बताया कि इसमें अब हत्या प्रयास में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रातानाडा थाना पुलिस तफ्तीश कर रही है।