शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में अध्ययनरत डॉक्टरी पेशे से जुड़ी एक छात्रा के कमरे से 25 हजार की नगदी सहित अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़िता ने अब शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मूलत गांधी नगर जयपुर की रहने वाली शिवानी यादव पुत्री सत्यपाल यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वो मथुरादास माथुर अस्पताल के नर्सिंग छात्रावास में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। 14 नवंबर को उसके कमरे का ताला तोडकर अज्ञात शख्स सेल्फ में रखे 25 हजार रूपए, कीमती घड़ी, सोने की इयर रिंग चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर का पता लगाया जा रहा है।