राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आरएसी की 25 महिला एवं 114 पुरुष कॉनिस्टेबल पुलिस बेडे में शामिल हुए। —-
मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक आर्म्स बटालियन लता मनोज कुमार थीं। मुख्य अतिथि ने समारोह में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस के नव आरक्षकों ने शानदार परेड की प्रस्तुति दी। —— वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। समारोह में पुलिस के नवआरक्षकों ने शानदार व्यायाम का भी प्रदर्शन किया। —— महानिरीक्षक लता मनोज कुमार ने कहा कि इन्हें कठिन प्रशिक्षण दिया गया है ताकि ये नवआरक्षक आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कर सकें। समारोह में राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।