जालोरी गेट, भीतरी शहर के नवचौकियां स्थित होटल रानी महल परिसर में माहेश्वरी महिला मंडल मध्य क्षेत्र, माताजी भक्ति सागर ग्रूप एवं जबरेश्वर मंदिर ग्रूप की मेजबानी में फागोत्सव मनाया गया। आयोजक सुमन राठी एवं निशा जैन ने बताया कि कार्यक्रम में भक्ति सागर ग्रुप की संरक्षक गीता माछर, गोपी धूत और कार्यक्रम संयोजक संतोष राठी की मेजबानी मेंमहिला मंडल के द्वारा मनमोहक होरियों की प्रस्तुति दी गई। जिन पर फुलों से होली खेलते हुए होरी के रसिकों के साथ विदेशी सैलानी भी झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए।