आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने दिए निर्देश – तीन दिन में पेश करें विस्तृत रिपोर्ट
जोधपुर, 25 जुलाई/राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने जोधपुर जिले लोहावट क्षेत्र में छीला गांव में नाबालिक बालिका के साथ पिता द्वारा हुए दुष्कर्म प्रकरण गंभीरता से लेते हुए तीन दिन में आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पुलिस अधीक्षण (ग्रामीण) जोधपुर से इस घटना की वस्तुस्थिति, पीड़ित की पारिवारिक स्थिति का विवरण, प्रकरण में पुलिस अनुसंधान की वस्तुस्थिति मय प्रथम सूचना रिपोर्ट की स्पष्ट सत्यापित प्रतिलिपि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व 2020 की लागू की गई धाराओं एवं नियमो का विवरण, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर (संशोधन) 2015 के तहत प्रतिकर दिलाये जाने संबंधी की गई कार्यवाही का विवरण, पीड़ित के दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के बयान की स्पष्ट व सत्यापित प्रतिलिपि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किये गये प्रयासां का विवरण, प्रकरण से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी एवं अनुसंधान अधिकारी का नाम, पद एवं मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी मांगी गई है तथा इस प्रकरण में पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानानुसार आवश्यक कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही की तथ्यात्मक रिपोर्ट से आयोग को तीन दिवस में अवगत कराने के लिए कहा गया है।