जोधपुर जिले के ओसिया गांव में एक नाबालिग बहू ने अपने ससुर, देवर और अन्य परिवार वालों पर बलात्कार, गर्भपात कराने और जन्मतिथि बदलने के मामले में मंगलवार को पीड़िता ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस अधिकारियों का ढुलमुल रवैया सामने आया। पीड़िता का कहना था कि थाने में दर्ज एफआईआर की जांच करते हुए पुलिस ने पूरा मामला ही उलट दिया। जांच अधिकारी ने पोक्सो और गर्भपात संबंधी गंभीर अपराधिक मामले को दरकिनार कर अपनी एक अलग ही कहानी गढ़ आरोपियों को बचा लिया।