राज्य सरकार द्वारा लाये जा रहे हेल्थ बिल के विरोध में नीजि अस्पतालों में बंद पड़ी सरकारी योजनाओं को पुन शुरू कर दिया गया है। नीजि अस्पताल के संचालकां और चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर 10 मार्च तक बहिष्कार को स्थगित किया है। हालांकि इसका निर्णय स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में हो गया था। लेकिन कमेटी ने देर रात आदेश जारी किये थे। जिससे सरकारी योजनाओं के तहत निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे मरीजो और परिजनों ने राहत की सांस ली है। स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुनील चुघ ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हुई है।