एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में छात्र से रैगिंग की घटना के बाद अब एक निजी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले छात्र से उसके सीनियर ने रैगिंग ली। उसके साथ मारपीट करने के साथ गाना गाने, उठक बैठक लगाने, कहानी सुनाने जैसी बातों के लिए मजबूर किया गया। 5 दिसंबर को छात्र को बाथरूम में बंद कर कपड़े उतरवाने के साथ गाने के लिए विवश किया। बुरी तरह से पिटाई की गई। पीड़ित छात्र ने इस बारे में विवेक विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है। विवेक विहार पुलिस ने बताया कि घटना में 17 साल के एक कंप्यूटर साइंस के छात्र ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वो जीत कॉलेज में प्रथम ईयर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करता है। वो कॉलेज की बस से ही आता-जाता है। कुछ दिनों पहले उसे बस में आते जाते वक्त इलेक्ट्रीकल ब्रांच के चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई करने वाले एक छात्र और उसके कुछ साथियों ने बस में नाच गाने को लेकर विवश किया। उसके कपड़े खोले गए और मारपीट करने के साथ धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दी कि 5 दिसम्बर को कॉलेज से फ्री होकर निकल रहा था तो आरोपी छात्र और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की और बाथरूम में ले जाकर कपड़े उतरवा दिए। फिर गाना गाने के लिए मजबूर किया। नहीं करने पर जान की धमकी भी दी। ये लोग रैगिंग कर परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। आपको बतादें कि एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में भी गत दिनों एक छात्र से उसके सीनियर्स ने रैगिंग लेकर बुरी तरह मारपीट की थी। पुलिस ने शिकायत करने वाले छात्र को ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। बाद में वो जेल से छूट कर आया तो केस दर्ज करवाया गया है। इसमें रातानाडा पुलिस पर पक्षपात का आरोप का आरोप लगाया गया था।