कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर द्वारा ‘‘निधि आपके निकट” कार्यक्रम मण्डोर पंचायत समिति, जोधपुर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान भविष्य निधि सदस्यों द्वारा स्वयं के नाम, पिता के नाम और जन्मतिथि में संशोधन के लिये जिज्ञासा प्रकट की गई। जिनकी अधिकारियों ने जानकारी दी। शिविर में विशेष रुप से अन्तिम आहरण और पूर्व भविष्य निधि खाते को नवीन खाते में स्थानान्तरण के लिये सदस्यों को दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने और दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने से पूर्व ध्यान रखे जाने वाले आवश्यक जाचं बिन्दुआंे से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य निधि कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी विजयराज टांटिया द्वारा पेंशन धारकों को पीपीओ वितरित किए गए तथा उन्हें जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में प्राप्त कुछ शिकायतों का तत्काल निवारण किया गया।