राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान निफ्ट के वार्षिक उत्सव में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-23 का आयोजन 24 और 25 फरवरी को होने जा रहा है। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जिसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। निदेशक प्रसाद ने बताया कि इस बार स्पेक्ट्रम में बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। और निफ्ट फैशन शो में जज की भूमिका भी निभाएंगे।