20 देशों से आये इंटरनेशनल डेलीगेशन ने बुधवार को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर का दौरा कर भारत की प्रचलित डिजाइन व हस्तशिल्प की जानकारी ली। संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 देशों के 40 विदेशी मेहमानों ने भारत की डिजाइन, मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में जानाद्य इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के लिए कैंपस टूर, वर्कशॉप और इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए गए। स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के दौरान डेलीगेशन यह जानकर बहुत प्रभावित हुए कि भारत में छात्र विभिन्न प्रोटोटाइप और उत्पादों को डिजाइन करने के लिए कई प्रकार की नवीनतम उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो पूनम सक्सेना, डीन डॉ आई पी मैसी सहित निफ्ट के सभी फैकल्टी मेम्बर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।